Home जौनपुर दो माह में चौथी बार जला इमामपुर का ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों ने किया...

दो माह में चौथी बार जला इमामपुर का ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों ने किया विरोध

0

 

शाहगंज (जौनपुर): शाहगंज तहसील क्षेत्र के खुटहन थाना अंतर्गत इमामपुर गांव में बीते चार दिनों से 250 केवीए का ट्रांसफार्मर जला पड़ा है, जिससे करीब 250 घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। इससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में एसडीओ शाहगंज सतीश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा और ट्रांसफार्मर को जल्द बदलने की मांग की।

ग्रामीणों की बढ़ती परेशानी

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो महीनों में चौथी बार ट्रांसफार्मर जलने की घटना हुई है, जिससे अंधेरे में रहने को मजबूर हैंबिजली न होने से न सिर्फ घरेलू कामकाज बाधित हैं, बल्कि खेतों की सिंचाई और शादी-विवाह के कार्य भी ठप पड़े हैं।

युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा ने उठाई मांग

युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा एडवोकेट ने कहा कि बार-बार ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है, इसलिए इसे अतिशीघ्र बदला जाए। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा

प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग

इस अवसर पर सुजीत वर्मा, गुड्डू सोनी, मोहम्मद रुस्तम, जितेंद्र मोदनवाल, शिव प्रसाद कन्नौजिया, मनोज सोनी, बृजेश कुमार गौतम समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे

Aawaz News