जौनपुर, सरायख्वाजा: शुक्रवार को सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में स्थित मेडिकल कॉलेज गेट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की चपेट में आने से ओटी टेक्निशियन प्रथम वर्ष के छात्र दीपचंद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से वाराणसी रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
तेज रफ्तार कार की चपेट में आया छात्र
जाफरपुर गांव निवासी दीपचंद यादव, पुत्र विजय बहादुर, मेडिकल कॉलेज में ओटी टेक्निशियन का कोर्स कर रहे थे। शुक्रवार को क्लास खत्म होने के बाद वह अपने दो पहिया वाहन से घर लौट रहे थे, तभी जौनपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर किया गया, जहां देर शाम उनकी मृत्यु हो गई।
मौत की खबर से मचा हड़कंप, छात्रों ने किया प्रदर्शन
छात्र की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, वहीं मेडिकल कॉलेज के छात्र भी स्तब्ध रह गए। शनिवार को आक्रोशित छात्रों और स्थानीय लोगों ने मेडिकल कॉलेज के सामने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया।
पुलिस ने कराया रास्ता साफ
जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझा-बुझाकर रास्ता खुलवाया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है।