Home जौनपुर जौनपुर न्यूज़: शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर मड़हा जलकर राख, एक...

जौनपुर न्यूज़: शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर मड़हा जलकर राख, एक बकरी की मौत

4
0

 

जौनपुर: लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सलखापुर गांव में बुधवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने तबाही मचा दी। निषाद बस्ती में लाल बहादुर निषाद के रिहायशी मड़हे में आग लगने से पूरा घर जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आने से घर-गृहस्थी का सारा सामान जल गया, वहीं मड़हे में बंधी एक बकरी की मौत हो गई।

आग लगते ही मचा हड़कंप

आग लगते ही परिवार के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक मड़हा जलकर पूरी तरह राख हो चुका था।

गृहस्थी का सामान जलकर राख

इस आग में कपड़े, भूसा, अनाज, बर्तन और अन्य सामान पूरी तरह जल गए। इस हादसे से पीड़ित परिवार संकट में आ गया है।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

स्थानीय लोगों के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी, जिससे यह दुर्घटना घटी। इस घटना में आर्थिक नुकसान होने के कारण पीड़ित परिवार को मदद की आवश्यकता है।

लेटेस्ट जौनपुर न्यूज़ के लिए जुड़े रहें!


Previous articleमहाकुंभ के श्रद्धालुओं को ले जा रही बस छत्तीसगढ़-एमपी सीमा पर ट्रक से टकरा गई, 1 की मौत, 18 घायल..
Next articleJaunpur News एससी-एसटी मामले से जुड़ी युवती बाजार जाने के बाद लापता, पुलिस कर रही तलाश