जौनपुर: शासन के निर्देशानुसार जनपद की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जन शिकायतों के निस्तारण पर विशेष जोर
जिलाधिकारी ने शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश देते हुए संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से सुनवाई करने और समाधान सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जन समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
63 शिकायती पत्र प्राप्त, 07 का मौके पर निस्तारण
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान भूमि विवाद, राजस्व, विकास, पुलिस, बिजली और पेंशन से संबंधित कुल 63 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से 07 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि बाकी शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।
जिलेभर में हुआ समाधान दिवस का आयोजन
इस मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ठ, उप जिलाधिकारी सदर पवन सिंह, तहसीलदार सौरभ, नायब तहसीलदार संदीप सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। इसी तरह जनपद की समस्त तहसीलों में भी समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जहां आम जनता की समस्याओं को सुना गया