जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के सिपाह बलुआही गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में करंट लगने से 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घर में करंट की चपेट में आया युवक
मिली जानकारी के अनुसार, सुधीर निषाद (पुत्र: विनिष निषाद) मंगलवार रात घर पर ही करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया, वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शुरू की जांच
✔️ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
✔️ घटना की संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।