Home जौनपुर आँखों पर चेक पोस्ट? कलम पर चेक पोस्ट?

आँखों पर चेक पोस्ट? कलम पर चेक पोस्ट?

1
0

कविता: चेक पोस्ट

बृजराज श्रीमाली | 05 मार्च 2024

कौन देखता है,
जो मर्जी हो सो देख!

कौन सुनता है,
जो मर्जी हो सो बोल!

कौन पढ़ता है,
जो मर्जी हो सो लिख!

सब चलेगा!!

अरे नहीं,
यह क्या?
आँखों पर चेक पोस्ट?
कानों पर चेक पोस्ट?
अधरों पर चेक पोस्ट?
कलम पर चेक पोस्ट?

सावधान!
तुझे दुनिया से
सावधान रह कर ही गुजरना है!


“आवाज़ न्यूज़” पर पढ़ें ऐसी ही बेबाक और जागरूक करने वाली रचनाएँ

Previous articleजौनपुर: इजरायल, जापान और जर्मनी में युवाओं को नौकरी का सुनहरा अवसर, 31 मार्च 2025 तक करें आवेदन
Next articleप्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के हरसिल में ट्रेक और बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी