उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है तो कुछ इलाकों में पूरी तरह सूखा पड़ा हुआ है। लखनऊ में कुछ देर पहले बारिश शुरू हुई थी, जिसके बाद तेज धूप निकल आई। पूरे प्रदेश में ऐसा ही मौसम देखने को मिल रहा है। वहीं, अब मौसम विभाग ने 20 से ज्यादा शहरों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है तो कुछ इलाकों में पूरी तरह सूखा है। लखनऊ में कुछ देर पहले बारिश शुरू हुई, जिसके बाद तेज धूप निकल आई। पूरे प्रदेश में ऐसा ही मौसम देखने को मिल रहा है। वहीं, अब मौसम विभाग ने 20 से ज्यादा शहरों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानियों के अनुसार आगे भी मौसम का यही रुख बना रहेगा। मौसम विभाग ने कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है, जबकि कई जगहों पर छिटपुट और मध्यम बारिश हो सकती है। शुक्रवार को बाराबंकी में 3.6 एमएम, इटावा में 17 एमएम, फुरसतगंज में 15.1 एमएम, हमीरपुर में 5 एमएम, शाहजहांपुर में 3 एमएम बारिश हुई। मेरठ में 42.3 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।

मौसम विभाग ने जिन शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, संतरविदासनगर, सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ शामिल हैं. . , मथुरा, महोबा, झाँसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।

आपको बता दें कि पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण इन दिनों प्रदेश के तराई इलाके जलमग्न हैं. हाल ही में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी समेत कई इलाकों में बाढ़ का कहर देखने को मिला था. यहां बाढ़ ने तबाही मचाई

The post UP weather alert: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 20 से ज्यादा शहरों में हो सकती है बारिश appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleशरद पवार ने अमित शाह के ‘भ्रष्टाचार के सरगना’ हमले का दिया जवाब, कहा ‘आपको गुजरात से…’
Next articleरूस के बाद अगले महीने प्रधानमंत्री मोदी के यूक्रेन जाने की संभावना: रिपोर्ट