शिया समुदाय ने किया गमीं मातम, कर्बला में ताजिया को किया दफन 

Aawaz News 

शाहगंज जौनपुर। ताज़िया,अलम, दुलजुल्ज़ना, के साथ शिया समुदाय ने किया मातम, कर्बला में ताज़िया को किया दफन

बुधवार को नगर के अलग क्षेत्रों में दसवीं मुहर्रम  का जुलूस पूरे अकीदत के साथ निकाला गया।जिसमें दुलजुल्ज़ना, अलम, तुर्बत,और ताज़िये के साथ शिया समुदाय ने नौहा पढ़ते हसन हुसैन को याद करते हुए मातम किया।जुलूस में नौहा पढ़ते हुए अकीदतमंद मातम करते चल रहे थे।एवं सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स भी साथ साथ चल रही थी।

जुलूस नगर के नई आबादी क्षेत्र और खास भादी से शुरू हुआ। जिसमें कई अंजूमने शामिल रही।जुलूस नई आबादी होते हुए रोडवेज, जेसीज चौक, मेनरोड होते हुए घासमंडी चौराहा पहुँचा जहां शिया समुदाय नौहा पढ़कर जमकर मातम किया।और देर रात्रि चूड़ी मुहल्ला अलीगंज होते हुए शाहपन्जा स्थित कर्बला पहुंचा जहां ताज़ियादारों ने ताज़िये को कर्बला में सुपुर्दे खाक किया।

तो वहीं दूसरी तरफ जायरीनों और अकीदतमंदों को सामाजिक संस्था जेड एफ एम फाउंडेशन के संस्थापक ज़ीशान अहमद खान के निर्देश पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने घास मंडी चौराहा और शाहपन्जा स्थित कर्बला पर मिनरल वाटर और बिस्किट का इंतज़ाम किया। वही चूड़ी मोहल्ला स्थित आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष गालिब शेख ने प्याऊ एवं चाय बिस्कुट वितरित किया। जिससे इस भीषण गर्मी में बच्चों, बूढ़ों के साथ साथ पानी की प्यास बुझाई जा सके।

जुलूस में क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान, उपजिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक मनोज ठाकुर,शाहनवाज़ अंसारी,अरमान मंसूरी,रेहान, आमिर सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही।

Previous articleJaunpur News भाजपा की सरकारें विकास के नाम पर ग्रामीण जनता को दिया है धोखा – सुकन्या कुशवाहा पत्नी बाबूसिंह
Next articleJaunpur News दसवीं मोहर्रम: खेतासराय मे निकला यौम-ए आशूरा का जुलूस