Aawaz News छेदी लाल वर्मा 

शाहगंज।उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश कुमार चौरसिया के नेतृत्व में शाहगंज तहसील से तिरंगा यात्रा निकाला गया।यात्रा में तहसील शाहगंज प्रशासन, पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।इसके अलावा सैकड़ो की संख्या में एनसीसी कैडेट तथा कई विद्यालयों के स्कूली बच्चे शामिल हुए।एसडीएम राजेश चौरसिया के साथ सीओ अजित सिंह तथा तहसीलदार शाहगंज आशीष सिंह प्रथम पंक्ति में यात्रा का संचालन करते हुए आगे बढ़ रहे थें।तिरंगा यात्रा में शामिल बच्चों का जोश हाई था तथा भारत माता की जय इत्यादि के गगनभेदी नारों से शाहगंज बाजार गूँज गया।इस अवसर पर एसडीएम राजेश चौरसिया ने कहा कि तिरंगा हमे देश के लिए कुछ कर गुजरने हेतु प्रेरित करता है लिहाज़ा तिरंगे का सम्मान सभी लोग करते हैं।सीओ अजित सिंह ने आजादी के महत्व को रेखांकित किया तो वहीं तहसीलदार आशीष सिंह ने इस अवसर माँ भारती के वीर सपूतों को याद किया।मौके पर तीनों क्षेत्रों लपरी,कस्बा,सरपतहां के नायब तहसीलदार क्रमशः शैलेन्द्र कुमार,बलवंत उपाध्याय,पीयूष सिंह तथा पुलिस बल सहित राजस्व निरीक्षक तथा लेखपाल उपस्थित रहें।

Previous articleJaunpur News खुटहन पुलिस ने तमंचा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
Next articleJaunpur News प्रभारी निरीक्षक की हुई विदाई फूल माला पहनाकर किया विदा