विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान में हो रहे SCO शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया और चीन और पाकिस्तान तो सुनाया

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान में हो रहे SCO शिखर सम्मेलन में कहा कि SCO का प्राथमिक लक्ष्य आतंकवाद, अलगाववाद और अतिवाद का मुकाबला और उसका अंत करना है. फ़िलहाल आज के समय में ये और भी महत्वपूर्ण है. इसके लिए ईमानदार बातचीत, विश्वास, अच्छे पड़ोसी और एससीओ चार्टर के प्रति प्रतिबद्धता की आवश्यकता है. एससीओ को इन सभी बुराइयों’ का मुकाबला करने में दृढ़ और संकल्पित होने की आवश्यकता है.

सम्मेलन में पाकिस्तान का नाम लिए बिना विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को आतंकवाद को लेकर खूब खरी-खरी सुनाई। जयशंकर ने कहा कि बेहतर रिश्ते के लिए भरोसा जरूरी है। अगर भरोसा नहीं तो कुछ नहीं। मंगलवार को वो पाकिस्तान पहुंचे थे। विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवाद, अलगावाद और कट्टरवाद से सभी देशों को बचना होगा।

एस जयशंकर ने कहा कि एससीओ के सदस्य देशों के लिए यह जरूरी है कि सभी देश क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को मान्यता दें. विदेश मंत्री ने CPEC का भी जिक्र किया , CPEC को लेकर भारत की चिंता है कि यह परियोजना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरती है, इसे क्षेत्र को भारत अपना अभिन्न हिस्सा मानता है।

The post SCO Summit -इस्लामाबाद में PAK और चीन को जयशंकर की दो टूक ,भरोसा नहीं तो कुछ नहीं appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous article#jaunpur News सुरक्षा के दृष्टिगत स्वर्ण व्यवसाईयों की बैठक संपन्न
Next articleयुवक से हैवानियत ,बेरहमी से हत्या… प्राइवेट पार्ट भी काटा गया , तेजाब से जलाकर छिपाया शव ..