जौनपुर( रामनगर ) गर्मी के छुट्टियों के बाद शुक्रवार से बंद प्राइमरी एवं जूनियर स्कूल खुलते ही सुबह-सुबह बच्चे हंसते-खिलखिलाते हुए स्कूल पहुंचे।  हालांकि पहले दिन बच्चों की  उपस्थिति अच्छी रही। रामनगर ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय जेठपुरा में गुब्बारा, झंडी व गजरा  लगाकर विद्यालय को सजाया गया।प्रधानाध्यापक, सत्य प्रकाश मिश्र व एक आर पी श्री प्रकाश सिंह  द्वारा विद्यालय परिसर में प्रथम दिन प्रवेश करने वाले छात्र एवं छात्राओं को  माला पहनाकर  व चन्दन लगाकर कक्षा में प्रवेश कराया गया। 


प्रवेशोत्सव के बाद सरस्वती पूजा के साथ समर कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बड़ी उत्सुकता से रंगोली ,व कैरम प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और बच्चों मिठाई  व खीर खिलाई गई। बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थिति होकर शिक्षण कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कृष्ण कुमार, अरबिन्द पटेल, सुरेश, ध्रुव राज, चन्द्र शेखर, सुनील कुमार, भरतसिंह, राजबहादुर, उमेश मौर्य, सन्तोष कुमार व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Previous articleसांसद असदुद्दीन ओवैसी के घर में तोड़फोड़, स्पीकर ओम बिरला ने दिल्ली कमिश्नर को किया तलब, ओवैसी से कहा ये
Next articleस्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में तोड़ा पाकिस्तान का विश्व रिकॉर्ड