Home आवाज़ न्यूज़ NEET UG PAPER LEAK: CBI ने ‘सॉल्वर गैंग’ से जुड़े रिम्स रांची...

NEET UG PAPER LEAK: CBI ने ‘सॉल्वर गैंग’ से जुड़े रिम्स रांची MBBS छात्र को हिरासत में लिया

0

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नीट-यूजी पेपर लीक मामले में झारखंड के रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (आरआईएमएस) की प्रथम वर्ष की मेडिकल छात्रा को हिरासत में लिया है। सीबीआई की टीम फिलहाल मेडिकल छात्रा से पूछताछ कर रही है। नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई को सूचना मिली थी कि रिम्स की प्रथम वर्ष की छात्रा ‘सॉल्वर गैंग’ से जुड़ी हुई है।

इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई की टीम ने गुरुवार (18 जुलाई) देर रात रिम्स के हॉस्टल में छापेमारी की। टीम रिम्स के गर्ल्स हॉस्टल में गई और वहां से एमबीबीएस की प्रथम वर्ष की छात्रा को हिरासत में ले लिया। रिम्स के पीआरओ डॉ. राजीव रंजन ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि छात्रा 2023 बैच की प्रथम वर्ष की छात्रा है और अब वह सीबीआई की हिरासत में है। उन्होंने कहा, “शुरू में उन्होंने छात्र से कुछ प्रारंभिक जानकारी के लिए प्रशासन से संपर्क किया और उसके बाद कल उन्होंने उसी मामले में आगे की जांच के लिए फिर से संपर्क किया और फिर उन्होंने छात्र को हिरासत में ले लिया। सीबीआई द्वारा किसी भी आगे की जानकारी के लिए ही संपर्क किया जाता है। इस मामले में प्रशासन पूरा सहयोग देगा और जब भी वे संपर्क करेंगे, जो भी जानकारी की जरूरत होगी, उन्हें दी जाएगी, लेकिन हिरासत के बाद अब तक ऐसी कोई बात नहीं हुई है।”

केंद्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार (17 जुलाई) को इस मामले में पटना एम्स से चार मेडिकल छात्रों को हिरासत में लिया था। हिरासत में लिए गए छात्रों में तीन तृतीय वर्ष के छात्र और एक द्वितीय वर्ष का छात्र था। हिरासत में लिए गए छात्रों की पहचान चंदन कुमार (तृतीय वर्ष), राहुल कुमार (तृतीय वर्ष), करण जैन (तृतीय वर्ष) और कुमार शानू (द्वितीय वर्ष) के रूप में हुई है।

The post NEET UG PAPER LEAK: CBI ने ‘सॉल्वर गैंग’ से जुड़े रिम्स रांची MBBS छात्र को हिरासत में लिया appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Aawaz News