सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 

जौनपुर – किसी भी विभाग के द्वारा किए गए कार्य, कार्यवाही इत्यादि के बारे में सूचना मंगाना भारत के हर नागरिक का अधिकार है। ऑनलाइन सूचना मंगाना बहुत ही आसान और पारदर्शी प्रकिया है ।

परंतु कभी नही गलत उद्देश्य से सूचना नहीं मंगानी। वीडियो कांफेंस की सुविधा भी अब विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। उक्त बातें स्वर्गीय सुधाकर सिंह महाविद्यालय पिलखिरी में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उत्तर प्रदेश के राज्य मुख्य सूचना आयुक्त एवं पूर्व डीजीपी राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहीं। उन्होंने गोष्ठी में आए लोगों से कहा कि लोगो में अधिक से अधिक सूचना मांगने की प्रवृत्ति विकसित करनी चाहिए।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ अजयपाल शर्मा, एसपी सिटी जौनपुर, सहित जिले के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संरक्षक रमेश सिंह ने भी लोगो को संबोधित किया। इस दौरान कालेज की छात्राओं ने सूचना अधिकार के बारे में प्रश्न भी किए जिनका राज्य मुख्य सूचना आयुक्त ने सरल शब्दों में जवाब भी दिया। संचालन धनंजय राय अर्जुन ने किया।

राहुल सिंह, शिवम सिंह, विनोद राय प्रधानाचार्य सहित आसपास के लोग मौजूद रहे। अंत में प्रबंधक डॉ अरविंद सिंह ने सबका आभार व्यक्त किया।

Previous articleJaunpur News पूर्व विधायक #नदीम जावेद के विधायक प्रतिनिधि रहे ने दर्ज कराई एफआईआर, लूट , मारपीट का आरोप
Next articleJaunpur News थाना समाधान दिवस में अफसरों ने सुनी फरियादियों की शिकायत