Aawaz News 

मछलीशहर (जौनपुर)   सीडीओ सिलम साई तेजा की अध्यक्षता में तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। 

समाधान दिवस के अवसर पर कुल 192 शिकायतें आईं। जिसमें एक भी शिकायत का निस्तारण मौके पर नहीं किया गया।

   सीडीओ के समक्ष राशन, भूमि विवाद, जल निकासी, ग्राम सभा में चकरोड संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। संपूर्ण समाधान दिवस में जमालपुर गांव के किसानों ने पहुंचकर सलारपुर से हरिद्वार रजवाहा में पानी न आने की शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसपर सीडीओ ने अति शीघ्र पानी खुलवाने को कहा, जियालाल सलालपुर निवासी ने चकरोड बनवाने के लिए, सिलवंती देवी सलालपुर निवासी ने अपनी चक नपाने के लिए एप्लीकेशन दिया उनका आरोप था कि फाइल तैयार है लेकिन कोई नापने नहीं जा रहा है, सूर्यमणि मिश्रा ने इसमैला गांव में नहर की नली की उचित पैमाइश कर बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस पर उन्होंने ने मामलों के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।‌ इस दौरान उपजिलाधिकारी निखिल राजपूत, नायब तहसीलदार संतोष कुमार, महेन्द्र कुमार सहित क्षेत्र के सभी राज्स्व कर्मचारी मौजूद रहे।

Previous articleJaunpur News अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेसियो ने कलेक्ट्री परिसर में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Next articleजौनपुर में स्कूल जाते समय छात्रा का अपरहण,9 घंटे बाद वाराणसी में फेंका, खून से लथपथ मिली