Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News सरदार भगत सिंह की मनाई गई जयंती

Jaunpur News सरदार भगत सिंह की मनाई गई जयंती

0

Aawaz News 

 मडियाहू (जौनपुर) शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की 117वीं जयंती के अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों एवं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा शनिवार को नगर स्थित भगत सिंह तिराहे पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, डॉ. विजय मौर्य, अखिल प्रताप सिंह, विनोद जायसवाल, नितेश सेठ पूर्व सभासद, मनोज चौरसिया, अरविंद चौरसिया, अनिल गुप्ता पूर्व सभासद,  रिंकू मोदनवाल सभासद, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Previous articleJaunpur News जौनपुर के डीएम का कमाल ,15 साल के ज़मीनी विवाद का कराया निस्तारण ।
Next articleJaunpur News बलात्कार के वांछित अभियुक्त गिरफ्तार