प्रो.राजेंद्र सिंह( रज्जू भैया) सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र संसद भैया बहन को शपथ लेने पर ढेर सारी शुभकामनाएं~रमेश सिंह विधायक

विधायक रमेश सिंह ने विद्यालय में भवन निर्माण के लिए दस लाख रु का अनुदान देने की घोषणा 

छात्र भैया बहन की मांग पर विद्यालय में हाई मास्क लाइट देने की कई बात

विधायक रमेश सिंह ने बाल भारती और कन्या भारती  के पदाधिकारियों को पद एवम गोपनीयता की दिलाई 

संवाद छेदी लाल वर्मा 

शाहगंज, जौनपुर,  प्रो.राजेंद्र सिंह ( रज्जू भैया) सरस्वती विद्या मंदिर के भैया बहनों ने जिस तरह से शपथ ग्रहण के पहले अपने कार्य व्यवहार का से अपने अनुशासन का परिचय दिया हैं  उसकी जितनी प्रशंसा की जाय कम हैं इस अवसर पर सभी शपथ ग्रहण करने वाले छात्र भैया बहनों  बधाई देते हुए  एक बात कहना चाहूंगा कि आप अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए एक अलग ही  पहचान बनायेंगे। 

    उपयुक्त बातें शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करने हुए बतौर मुख्य अतिथि  नगर विधायक रमेश सिंह नगर के अयोध्या रोड स्थित प्रो.राजेंद्र सिंह ( रज्जू भैया ) सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित छात्र संसद शपथ ग्रहण में अपने विचार व्यक्त करते हुए  कही साथ में विद्यालय में उन्होंने विद्यालय भवन की भवन के लिए 10 लाख रुपए अनुदान देने की  घोषणा की । इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष व शपथ ग्रहण समारोह के विशिष्ठ अतिथि  ओम प्रकाश जायसवाल ने छात्र सांसद के शपथ ग्रहण समारोह में पदाधिकारियों की तारीफ करते हुए कहा कि आप  अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए आप कुछ सीखेंगे और सभी को कुछ सीख देंगे।

 विशिष्ठ अतिथि के रूप में नगर के संचालक दिलीप ने लिए पदाधिकारियों को बधाई दी।  समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथियों  द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ ही दीप प्रज्वलन कर के हुआ। सभी अतिथिगण के सामने विधानसभा की बैठक हुई | विद्यालय मे विधानसभा बैठक को देखकर विधायक श्री रमेश सिंह जी मंत्रमुग्ध हो गये| विधायक जी विद्यालय के क्रियाकलाप से इतना खुश हुए कि उन्होंने बच्चों को गले लगाकर  उनको आशीर्वचन दिया| समारोह का संचलन श्रेष्ठा और सभी प्रति आभार  प्रधानाचार्य  ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने व्यक्त किया । इस समारोह को सफल बनाने में अरुण मिश्रा, तेज बहादुर  वर्मा , राज कुमार, विकल्प, प्रतिका सिंह, वैभवी, शिखा सिंह स्वाति आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Previous articleJaunpur News जौनपुर के डीएम का निर्देश छात्र छात्राओ के जल्द बनाये जाए आधार कार्ड
Next articleJaunpur News मछली शहर मेंपूजा महासमिति के विवाद क हुआ इतिश्री