50 लाख आर्थिक सहायता एवं पत्नी को सरकारी नौकरी के साथ सख्त कार्रवाई की मांग



हत्यारों को फांसी दो जैसे नारों से गूंजा शाहगंज नगर 


शिव कुमार प्रजापति 

शाहगंज जौनपुर ।भाजपा नेता एवं वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड के एक माह से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी नामजद आरोपियों और साजिशकर्ता की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित युवा एकता मंच द्वारा शाहगंज नगर में कैंडल मार्च निकाला गया। मालूम रहे 13 मई की सुबह 9:30 बजे सबरहद के निवासी पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हौसला बुलंद असलहा बंद बदमाशों ने गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी थी। दिवंगत पत्रकार के भाई संतोष श्रीवास्तव ने पुलिस को चार नामजद नासिर जमाल और उसके ममेरे भाई अर्फी उर्फ कामरान जेल में बंद मोहम्मद हाशिम हिस्ट्री सीटर जमीरउद्दीन कुरेशी समेत पांच अज्ञात के विरुद्ध  तहरीर दिया था। जिसमें से काफी जद्दोजहद के बाद जमीरउद्दीन कुरैशी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया। वहीं शूटर सराय ख्वाजा थाना का प्रशांत सिंह उर्फ प्रिंस मुठभेड़ में मार गिराया गया। हत्याकांड के वक्त अपाचे बाइक चला रहा आजमगढ़ जनपद के नीतीश राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसने बयान दिया की हत्या पारा कमाल गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर सिकंदर आलम ने 10 लाख की सुपारी देकर कराया था। फिलहाल सिकंदर आलम भी फरार बताया जा रहा है। हालांकि परिजनों के गले पुलिसिया कहानी नहीं उतर रही है। कुल मिलाकर पुलिस व प्रशासनिक लापरवाही में हुई हत्या से पूरा क्षेत्र में मर्माहत है। परिजनों ने पहले ही सीबीआई जांच की मांग कर रखी थी। अब सामाजिक संगठन भी इंसाफ दिलाने के लिए समर्थन में आगे-आगे हैं। सामाजिक संस्था युवा एकता मंच द्वारा शाहगंज नगर के घास मंडी चौक से भारी संख्या में कैंडल मार्च निकालकर जेसीसचौक पर दिवंगत आशुतोष श्रीवास्तव के अपराधियों को सजा दिलाने के लिए, आम जनमानस सड़क पर आई। हत्यारों को फांसी दो, सीबीआई जांच की मांग, मृतक परिवार को आर्थिक सहायता की मांग करते हुए संध्या श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया। पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा आयोजित हुई। जिसमें 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया गया। दिवंगत पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। महिलाओं ने भी आशुतोष को इंसाफ हो जैसे पोस्टर बैनरों के साथ बडी संख्या में सक्रिय रही। घास मंडी चौक से कैंडल मार्च शुरू होकर जेसीसचौक चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गया और सभा में पहुचे शाहगंज एसडीएम  शैलेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंप कर मांग की गई की मृतक परिवार को 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता  एवं हत्यारों को सजा हो उक्त श्रद्धांजलि सभा में बढ़-चढ़कर सामाजिक संस्था एवं राजनीतिक पार्टियों ने हिस्सा लिया। जिसमें मुख्य रूप से अनिल कुमार मोदनवाल वेद प्रकाश धीरज पाटिल अक्षत अग्रहरि श्री मोदनवाल डॉक्टर इम्तियाज सिद्दीकी आनंद सिंह विनोद साहू अखिलेश सिंह श्री प्रकाश नौशाद अहमद मंसूरी एखलाक खान  प्रदीप जायसवाल सहित तमाम पत्रकार एवं आम जनमानस उपस्थित रहे ।

Previous articleजन जागरूकता पखवाड़ा का Jaunpur News समापन समारोह हुआ संपन्न
Next articleJaunpur News माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन ने पुरानी पेंशन बहाली पर जताई खुशी, सीएम के प्रति जताया आभार