Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News विद्युत विभाग का अभियान जारी, साढ़े 8 लाख रूपये की...

Jaunpur News विद्युत विभाग का अभियान जारी, साढ़े 8 लाख रूपये की हुई राजस्व वसूली

0

Aawaz News 

जौनपुर। विद्युत विभाग द्वारा शनिवार को नगर के नईगंज पॉवर हाउस अंतर्गत पॉलिटेक्निक चौराहे से नईगंज कुमार पेट्रोल पम्प तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान २० से अधिक लोगों का कनेक्शन काट दिया गया जिन्होंने बिल जमा ही नहीं किया था। ऐसे लोगों से चेक द्वारा 8 लाख 50 हजार रुपये की राजस्व वसूली भी की गयी। अभियंता सौरभ मिश्र के नेतृत्व में विद्युत विभाग द्वारा यह चेकिंग अभियान चलाया गया जिनके साथ अवर अभियंता नीरज सोनी मय स्टाफ के साथ शामिल रहे। श्री सोनी ने बताया कि आज कुल लगभग 10  लाख रुपए से अधिक की वसूली की गई है। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा क्षेत्रों में विद्युत चोरी न करें। बकायेदारों से निवेदन है कि अपने बकाये बिल को तत्काल जमा करा दें। यह सघन चेकिंग जारी रहेगा। पकड़े जाने पर उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।

उप खंड अधिकारी सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें विद्युत विच्छेदन के दौरान 21 लोगों की विद्युत बकाया होने पर विच्छेदन कराया गया। विच्छेदन के दौरान वसूली के साथ ही 4 लोगों की भार वृद्धि एवं 2 लोगों की विधा परिवर्तन करते हुए विभागीय कार्यवाही की गई। टीम में नीरज सोनी अवर अभियंता, अशोक पटेल, आयुष गुप्ता, मोनू जयसवाल, अखिलेश यादव, आशीष सिंह, मो. अकरम, अरविन्द यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Previous article#Jaunpur News जौनपुर जिले मेंप्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next articleआतिशी आज संभालेंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री का पदभार