Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News वकीलों ने एसडीएम कोर्ट में किया हंगामा

Jaunpur News वकीलों ने एसडीएम कोर्ट में किया हंगामा

0

Warning: Attempt to read property "post_parent" on null in /home/aawaznew/aawaznews.com/wp-content/plugins/featured-image-from-url/includes/jetpack.php on line 93

 

जौनपुर। उपजिलाधिकारी न्यायालय में अधिवक्ताओं ने उस समय हंगामा करना शुरू कर दिया, जब एसडीएम सुनील कुमार भारती ने   न्यायालय में बैठकर मुकदमों की पुकार करवाने लगे। इतने में सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं ने न्यायालय में पहुंचकर जमकर हंगामा करते हुए न्यायिक कार्य का विरोध करते हुए न्यायालय न चलाने पर अड़ गये। भारी पुलिस बल की उपस्थिति के बीच उपजिलाधिकारी ने स्थिति की नजाकत को भापते हुए न्यायिक कर रोक दिया। तथा वार्ता हेतु

अधिवक्ताओं को बुधवार को अपने चेंबर में आमंत्रित कर दिया। तब कहीं जाकर अधिवक्तागण शांत हुए। तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह का कहना था कि तहसील के अधिकारियों के कार्य व्यवहार को लेकर पिछले कुछ दिनों से तहसील न्यायालय का बहिष्कार चल रहा है। तथा मंगलवार को तहसील के वसीका नवीस रमाशंकर सिंह उर्फ रामा सिंह की आकस्मिक निधन को लेकर तहसील बार एसोसिएशन ने एक शोक प्रस्ताव पारित कर न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया था। किंतु उसके बावजूद भी

उपजिलाधिकारी ने अपने न्यायालय में बैठकर मुकदमों में पुकार करवाकर मुकदमों की सुनवाई करने लगे। जो सरासर अनुचित था। जिसको लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश भड़क गया और इस कार्य का अधिवक्तागण विरोध करने लगे। वहीं दूसरी ओर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती से इस मामले में पूछे जाने पर कहां की आए दिन अधिवक्ताओं का न्यायालय का बहिष्कार किए जाने से वादकारियों का काफी अहित हो रहा है। मामूली सी बात को भी लेकर आए दिन अधिवक्ता हड़ताल कर दे रहे हैं।

Previous articleJaunpur News ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियों और महिलाओ में प्रतिभा की कोई कमी नही है : एसडीएम
Next articleJaunpur News खुटहन थाने के तीन पुलिसकर्मी अवैध वसूली के मामले में लाइन हाजिर