Aawaz News 

 मडियाहू (जौनपुर) ऑल इंडियन फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी के नेतृत्व में क्षेत्र के कोटेदारों ने सोमवार को खाद्यान्न एवं चीनी पर लाभांश बढ़ाने हेतु मुख्यमंत्री को संबोधित एक मांग पत्र उप जिलाधिकारी कुणाल गौरव को दिया। मांग पत्र देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के कोटेदार शासन के मंशानुसार ई -पास मशीन से राशन का वितरण ईमानदारी से कर रहे हैं। परंतु प्रदेश के कोटेदारों को लाभांश मात्र 90 रूपये प्रति कुंतल ही मिल रहा है। जबकि अन्य प्रदेशों में जैसे हरियाणा, केरल, गुजरात व गोवा में 200 रूपये लाभांश देने के साथ-साथ बीस हजार रूपये निम्नतम आय की गारंटी भी दी जा रही है। कोटेदारों ने मांग किया कि अन्य प्रदेशों की भांति उत्तर प्रदेश में भी कोटेदारों को लाभांश दिया जाए जिससे उनके परिवार का भरण पोषण सुचारू रूप से हो सके। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरसू सिंह, तहसील अध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव, राय बहादुर यादव, शत्रुघ्न गुप्ता, रत्नेश कुमार दुबे, राकेश कुमार चौहान, राजबहादुर पाल, गजेंद्र गुप्ता, रितेश तिवारी समेत क्षेत्र के अन्य कोटेदार उपस्थित रहे।

Previous articleJaunpur News गायब बालक अरबाज का मिला शव ,3 सगे भाइयों और उसके पिता के नाम नामजद तहरीर
Next articleJaunpur News रहमानिया सीरत कमेटी ने किया “सम्मान समारोह” का आयोजन