Aawaz News 

 जौनपुर। रामनगर “राष्ट्रीय आविष्कार अभियान “कार्यक्रम अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय राजापुर डे़डारपुर  में  किया गया।जिसमें बिकास खण्ड के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालय के तीन- तीन छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। क्वीज प्रतियोगिता निर्धारित समय पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुभाष गुप्ता व प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रेमचंद भास्कर तथा  ए.आर .पी.बिनोद सिंह,श्री प्रकाश सिंह, योगेन्द्र सिंह,धनंजय सिंह,प्रवीण सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुआ। ब्लाक स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर उच्च प्रा. वि. राजापुर डे़डारपुर के होनहार छात्र अमित कुमार ,द्वितीय स्थान पर  कम्पोजिट विद्यालय खेतापुर के सौरभ यादव व राजापुर डे़डारपुर के युवराज मौर्या,तृतीय स्थान पर कम्पोजिट विद्यालय नरायनपुर के  बेद सिंह व राजापुर डे़डारपुर के छात्रा आयुषी शर्मा तथा कम्पोजिट  कम्पोजिट विद्यालय जेठपुरा रामनगर की छात्रा प्राची मौर्या, रिया मौर्या, संदेश मौर्या व अन्य बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में सभी बच्चों से इस तरह की प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने  को कहा जिससे आने वाले समय में आप सब बच्चे प्रतिस्पर्धा में सदैव आगे रहकर सफलता प्राप्त करें।इस अवसर सत्य प्रकाश मिश्र, संजय सिंह, राजेश सिंह , गंगेश दिक्षित,ज्ञानेश,मनोज निगम, राजेश मिश्र,व कार्यालय सहायक प्रमोद कुमार गुप्ता , अशोक कुमार,व जय प्रकाश जी उपस्थित रहे।

Previous articleJaunpur News अंजुमन मोहम्मदिया के तत्वावधान में ईद मिलादुन्नबी प्रोग्राम सम्पन्न
Next articleJaunpur News खुटहन क्षेत्र में बरसात से दो घर गिरा एक जानवर कि हुई मौत और बाल बाल बचे लोग