Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News रमेश चंद्र राय विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

Jaunpur News रमेश चंद्र राय विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

0

   


संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 

जौनपुर। जनपद की दीवानी न्यायालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद से अवकाश ग्रहण करने के बाद जनपद मुख्यालय के निवासी रमेश चन्द्र राय विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में एक बार फिर शासन के न्याय अनुभाग  यूपी पेटी अफेन्स ट्रायल वाय स्पेशल जुडिशियल मजिस्ट्रेट रूल्स 1997 के नियम 4 के तहत  विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट दीवानी न्यायालय मऊ के लिए नामित किए गये हैं। इनके साथ कुल 11 विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट नामित हुए है।

शासन का पत्र जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश के हाईकोर्ट इलाहाबाद के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा 24 जून 24 को आदेश जारी करते हुए श्री राय को जनपद न्यायालय मऊ में कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।

 इसके पूर्व  दीवानी न्यायालय जौनपुर के मुख्य प्रशासनिक पद से सेवानिवृत्त होने के बाद दीवानी न्यायालय जौनपुर में ही विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट बनाये गये थे, दूसरी बार स्थाई लोक अदालत के न्यायिक सदस्य बने थे।

रमेश चन्द्र राय को विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट बनाये जाने पर उनके शुभचिन्तकों ने खुशी व्यक्त किया है ।

Previous articleJaunpur News जौनपुर में गौशालाओं की देखभाल कागजों में, गौशाला की खुल रही है पोल
Next articleजन जागरूकता पखवाड़ा का Jaunpur News समापन समारोह हुआ संपन्न