Aawaz News 

सुजानगंज/जौनपुर /क्षेत्र में खुलेआम बूचण खाने में बकरे, मुर्गा ,मछली का मांस बीकता था। मिली जानकारी के अनुसार कई बार स्थानीय लोगों के साथ विहिप ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने लिखित तौर पर थाना प्रशासन को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि सुजानगंज से बीरापुर प्रतापगढ़ जिले को जोड़ने वाला इकलौता रास्ता है जो बाजार से सटा हुआ है जहां पर खुलेआम बगैर पर्दा लगाएं मांस बिक्री की जाती थी जिसके कारण भीड़ ज्यादा होने तथा कुत्तों का मेंन रोड पर इधर-उधर भागने से आए दिन दुर्घटना घटती  रहती थी कई समाचार पत्रों में प्रमुखता पूर्वक इसे प्रकाशित किया गया था जिसको संज्ञान में लेते हुए थाना अध्यक्ष घनानंद त्रिपाठी ने मैं फोर्स सहित बूच़डखानों को बंद कराते हुए कहा आप लोग उच्च अधिकारियों से संपर्क करें तथा अपना-अपना लाइसेंस बनवा ले तत्पश्चात पर्दा लगाकर आप लोग मांस की बिक्री करें। जहां पर स्थानीय लोगों के साथ थाना पुलिस मौजूद रहीं।

Previous articleIMD अलर्ट: अगले 3 दिनों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत इस राज्य में ‘भारी से अत्यधिक बारिश’ का अनुमान
Next articleJaunpur Newsअधिवक्ता से जलन रखने वाले पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी छोड़ दें जनपद