Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News बीएसए के निरीक्षण में कही बंद मिला स्कूल तो...

Jaunpur News बीएसए के निरीक्षण में कही बंद मिला स्कूल तो कही गायब मिले गुरुजी , 2 निलम्बित , कईयों का रोका वेतन

0

 

आवाज़ न्यूज सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 

    जौनपुर।  सरकारी स्कूलों में शैक्षिक व्यवस्था किस तरह चल रही है, इसकी पड़ताल के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने मंगलवार को विकास खण्ड सुजानगंज एवं मछलीशहर के स्कूलों का निरीक्षण किया।

               प्राथमिक विद्यालय बौराई में कार्यरत शिक्षक दिनेश शर्मा के 21 सितम्बर 2024 से निरीक्षण तिथि तक बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय पर अनधिकृत रूप से अनुपस्थित होने के कारण बीएसए डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा सम्बंधित शिक्षक को निलम्बित कर दिया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवीन्द्र कुमार एवं सहायक अध्यापक सुदीश चन्द्र एफ0एल0एन0 प्रशिक्षण में बीआरसी पर गये थे। विद्यालय में बना हुआ मध्यान्ह् भोजन गुणवत्तायुक्त नहीं पाया गया एवं विद्यालय प्रांगण अत्यन्त गन्दा पाया गया। विद्यालय में प्राप्त उपरोक्त कमियों के दृष्टिगत बीएसए द्वारा प्रधानाध्यापक का वेतन अग्रिम आदेश तक अदेय कर दिया गया।

           कम्पोजिट विद्यालय बौराई का निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक बृजेश कुमार एवं शिक्षामित्र मंजू देवी एफ0एल0एन0 प्रशिक्षण में बीआरसी पर गये मिले। शेष समस्त कर्मचारी विद्यालय पर उपस्थित पाये गये। विद्यालय को प्राप्त कम्पोजिट धनराशि रूपए 50000 के सापेक्ष आय-व्यय पंजिका प्रधानाध्यापक द्वारा नहीं बनायी गयी एवं बच्चों हेतु क्रय की गयी खेल-कूद सामग्री बच्चों द्वारा उपयोग नहीं किये जाने पर बीएसए द्वारा कड़ी नाराजगी दर्ज की गयी। उन्होंने पाया कि विद्यालय की रंगाई-पुताई दो वर्ष से नहीं करायी गयी। कक्षा 08 के छात्रों से गणित के प्रश्न हल करने हेत दिया गया जिस पर सिर्फ एक ही छात्र द्वारा प्रश्न को सही-सही हल किया गया। विद्यालय में प्राप्त उपरोक्त कमियों के दृष्टिगत बीएसए द्वारा प्रधानाध्यापक का वेतन अग्रिम आदेश तक अदेय कर दिया गया।

            प्राथमिक विद्यालय हरीपुर के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत समस्त कर्मचारी विद्यालय पर उपस्थित पाये गये। विद्यालय पर नामांकित कुल 92 छात्रों के सापेक्ष 56 छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय को प्राप्त कम्पोजिट धनराशि रूपए 50000 के सापेक्ष आय-व्यय पंजिका प्रधानाध्यापक द्वारा अवलोकित करायी गयी। विद्यालय की रंगाई करायी गयी प्राप्त हुयी। विद्यालय का भौतिक एवं शैक्षणिक परिवेश शिक्षण-अनुकूल पाये जाने पर बीएसए द्वारा प्रधानाध्यापक सहित समस्त कर्मचारियों की प्रशसा करते हुये बच्चों में स्वच्छ आदतों के विकास हेतु दिशा-निर्देश दिया गया।

             विकास खण्ड मछलीशहर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गोपपुर का निरीक्षण के दौरान विद्यालय बन्द पाया गया। विद्यालय निरीक्षण से वापसी के दौरान विद्यालय पर कार्यरत सहायक अध्यापक अजय यादव एवं पूनम यादव रास्ते मे जाते हुये मिले। टाइम एण्ड मोशन शासनादेश का अनुपालन न किये जाने के कारण सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बीएसए द्वारा निलम्बित करते हुये शेष अन्य कार्यरत शिक्षकों का अग्रिम आदेश तक वेतन/मानदेय अवरूद्ध कर दिया गया।

          कम्पोजिट विद्यालय रामपुर खुर्द का निरीक्षण निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी एवं सहायक अध्यापक छेदीलाल एफ0एल0एन0 प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु बीआरसी पर तथा अनुदेशक शारदा यादव, रानीलक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण गये मिले, शेष समस्त अध्यापक उपस्थित मिले।

              विद्यालय में नामांकित 361 के सापेक्ष 191 छात्र-छात्रा उपस्थित मिले। विगत सत्र में 491 के सापेक्ष 425 बच्चों की डी0बी0टी0 की गयी थी। विद्यालय में रंगाई-पुताई नहीं हुई थी। विद्यालय परिसर गन्दा, हैण्डवाश टूटा हुआ, रसोई घर गन्दगी युक्त पाया गया। बच्चों द्वारा लकड़ी पर खाना बनाना डेस्क-बेन्च टूटा, शौचालय का दरवाजा टूटा हुआ, विद्यालय के समय में शौचालय बन्द रखना एवं छत से पानी टपकना बताया गया। निरीक्षण में पायी गयी उपरोक्त गम्भीर कमियों के कारण प्रधानाध्यापक का वेतन अग्रिम आदेश तक वेतन अवरूद्ध कर दिया गया।

Previous articleJaunpur News खेल हमें सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने, और जीतने की क्षमता देता है : शैलेंद्र यादव ललई
Next articleJaunpur News स्थापना दिवस को लेकर जौनपुर समाचार पत्र विक्रेता संघ ने की बैठक