Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News बीएसए के निरीक्षण में कई शिक्षक मिले लापता, कूदते मिले...

Jaunpur News बीएसए के निरीक्षण में कई शिक्षक मिले लापता, कूदते मिले चूहे

0

 

 

Aawaz News संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 

जौनपुर । बेसिक शिक्षा विभाग में गुणवत्ता संवर्धन एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने शनिवार को विकास क्षेत्र जलालपुर एवं केराकत के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई विद्यालयो में पढ़ाई लिखाई और सफाई चौपट मिला , कई शिक्षक लापता मिले एक स्कूल के एमडीएम के राशन में चूहे कूदते हुए मिले। बीएसए ने लापरवाह टीचरों के खिलाफ कठोर कदम उठाया है। 

                  बीएसए द्वारा सर्वप्रथम विकास खण्ड जलालपुर के प्राथमिक विद्यालय नेवादा का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय उपस्थित मिले। विद्यालय मे नामांकित कुल 134 छात्रों के सापेक्ष 98 छात्र उपस्थित मिले। विद्यालय में समस्त अभिलेखों का अवलोकन करने पर सही पाया गया। तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय मझगांवा खुर्द का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय उपस्थित मिले। विद्यालय मे नामांकित कुल 103 छात्रों के सापेक्ष 69 छात्र उपस्थित मिले। छात्र-छात्राओं का अधिगम स्तर न्यून पाये जाने के कारण सुधार हेतु निर्देशित किया गया। प्रधानमंत्री पोषण अभियान के तहत विद्यालय मे दाल-चावल बना हुआ पाया गया। 

               प्राथमिक विद्यालय हरिपुर का निरीक्षण बीएसए द्वारा अपरान्ह 12ः26 पर किया गया। विद्यालय मे कार्यरत सहायक अध्यापिका श्रीमती साधना कुमारी एवं शिक्षा मित्र श्रीमती शकुन्तला देवी बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पायी गयी। जिनका अनुपस्थित तिथि का वेतन अवरुद्व करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। विद्यालय मे कार्यरत शेष समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय उपस्थित मिले। विद्यालय मं रसोई घर अत्यन्त गंदा पाया गया। मसाले एवं अनाज रखने के लिए डिब्बे एवं कन्टेनर का प्रयोग नहीं किया गया जा रहा था। चावल को डस्टबिन वाले डिब्बे में असुरक्षित ढ़ग से रखा पाया गया जिसमे चूहे कूद रहे थे। जिसके कारण बीएसए द्वारा सम्बंधित प्रधानाध्यापक मायाशंकर यादव का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरुद्व किया गया। 

             इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय कनुवानी का निरीक्षण किया गया। विद्यालय मे कार्यरत समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय उपस्थित मिले। विद्यालय मे नामांकित कुल 41 छात्रों के सापेक्ष 34 छात्र उपस्थित मिले। छात्र नामांकन कम पाये जाने के कारण समस्त स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। 

                पूर्व माध्यमिक विद्यालय कनुवानी का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापिका गिरिजेश मिश्र, सहायक अध्यापक उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर अनधिकृत रुप से एवं एक स0अ0 बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पायी गयी। विद्यालय मे कार्यरत शेष समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय उपस्थित मिले। विद्यालय परिसर में बड़ी-बड़ी घास उगी पायी गयी। विद्यालय मे नामांकित कुल 39 छात्रों के सापेक्ष 30 छात्र उपस्थित मिले। छात्र नामांकन कम पाये जाने एवं अधिगम स्तर अत्यन्त न्यून पाया गया, कक्षा 8 के बच्चे साधारण भिन्न एवं दशमलव का गुणा नहीं हल कर पाये। विद्यालय में पायी गयी उपरोक्त गम्भीर कमियों के दृष्टिगत समस्त स्टाफ का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरुद्व किया गया। 

  विकास खण्ड केराकत के कम्पोजिट विद्यालय नाऊपुर का निरीक्षण 01ः40 बजे किया गया। विद्यालय में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापक अवकाश पर पाये गये। विद्यालय मे कार्यरत शेष समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय उपस्थित मिले। कम्पोजिट ग्राण्ट 75000 खर्च किया गया है परन्तु विद्यालय में रंगाई-पुताई नहीं कराया गया है। शौचालय अत्यन्त गन्दा पाया गया तथा शौचालय का दरवाजा टूटा पाया गया। विद्यालय मे नामांकित कुल 257 छात्रों के सापेक्ष 152 छात्र उपस्थित मिले। छात्र अधिगम स्तर न्यून पाया गया, कक्षा 8 के बच्चे दो अंको एवं 3 अंको का गुणा नहीं कर पाये। विद्यालय में पायी गयी उपरोक्त गम्भीर कमियों के दृष्टिगत प्रभारी प्रधानाध्यापक  सुधीर कुमार सिंह का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरुद्व किया गया। 

तत्पश्चात 02ः20 पर बी0आर0सी0 केराकत का निरीक्षण किया गया। बी0आर0सी0 शौचालय अत्यन्त गन्दा पाया गया एवं परिसर में घास-फूस उगी पायी गयी। उक्त कमियों को 01 सप्ताह के अन्दर दूर कर अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी केराकत को नोटिस जारी किया गया

Aawaz News