Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News बरसात में जल जमाव की समस्या से बचाने के लिए...

Jaunpur News बरसात में जल जमाव की समस्या से बचाने के लिए नगर पालिका 50 बड़े नालो की सफाई कर चुकी- ईओ नगर पालिका

0

Aawaz News 


सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 

जौनपुर। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ने अवगत कराया है कि नगर पालिका परिषद जौनपुर सीमान्तर्गत घरो से निकले गन्दे पानी की निकासी हेतु कुल 50 बड़े नाले है। आगामी वर्षा ऋतु में यदा-कदा स्थानों पर जल जमाव की समस्या से बचाव हेतु नगर पालिका परिषद जौनपुर ने अपने संशाधनों से शासन के निर्देशनुसार अब तक कुल 43 नालों की दैनिक सफाई की गयी है। शेष अन्य नालों की सफाई करायी जा रही है। पालिका का भरपूर प्रयास यह कि सभी नालो की समुचित रूप से सफाई हो जाय। सफाई के दौरान नाले से निकले हुए मल्बे को भी उठाये जाने का कार्य प्रगति पर है। मलवा की सफाई दिन-रात सफाई कर्मियों द्वारा करायी जा रही है। 

उन्होंने जनता से अपील की है कि इस कार्य में अपेक्षाकृत अपना भी सहयोग पालिका को प्रदान करें तथा भविष्य में नालों में कूडा, कचरा, पॉलिथीन, गत्ता आदि न फेंके। इससे नाले के जल निकासी का बहाव अवरूद्ध होना सम्भावित है।

Aawaz News