तहसील में तैनात सभी क्रमचारी आईडी कार्ड लगाकर कर रहे कार्य

Aawaz News 

जौनपुर। जिले के बदलापुर तहसील में अब एक नया कदम दलाली और बिचौलियों से आम जनता को बचाने के लिए किया गया। मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम संतवीर सिंह एंव तहसीलदार राकेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से तहसील की बारीक-बारीक चिजों पर ध्यान दिया जा रहा था। उसी क्रम में देखा गया कि तहसील में दलाल और बिचौलियों द्वारा आम लोगों को झांसे मे लेकर धनउगाही किया जा रहा है। जिसपर शासन की मंसा को दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम संतवीर सिंह व तहसीलदार राकेश कुमार द्वारा तहसील परिसर के महत्वपूर्ण स्थानों पर होर्डिंग और बैनर चिस्पा करवाया करवा दिया गया। बैनरों पर साफ साफ लिखवाया गया है कि सर्व साधारण को सूचित किया जाता है किसी भी द्वारा रिश्वत घूस मांगे जाने पर तत्काल इन नम्बरों पर सूचना दें एंव एसडीएम तथा तहसीलदार का मोबाइल नंबर अंकित करवा दिया गया है। 

यह होर्डिंग और बैनर मुख्य जगहों पर तहसील में लगवाया गया है। साथ ही  इस बात के लिए नोटिस चिस्पा करवा दिया गया है कि कंप्यूटराइज्ड उद्धरण खतौनी का काउंटर पर प्रार्थना पत्र जमा करने का समय मध्यान्ह 12 बजे से 02 बजे तक खतौनी वितरण का समय 04 बजे से 05 बजे तक प्रत्येक कार्य दिवस शुल्क 15 रु. प्रति गाटा 5 पेज से अधिक होने पर प्रति पेज 01 रु० अतिरिक्त देय होगा मुवायना का समय 02 बजे से 05 बजे तक प्रत्येक कार्य दिवस में किया जाएगा।

इस संदर्भ में तहसीलदार राकेश कुमार से पुछने पर बताया गया कि तहसील में दलाली और बिचौलियों से लोगों को एकदम से सुरक्षित करने का कार्य शासन की मंसा पर किया जा रहा है। लोगों से अपील है कि अपने कार्य को लोग स्वयं अधिकारियों के समक्ष लेकर आए जिससे उन्हें निदान भी मिलेगा और समस्या की स्थिति से जानकारी भी रहेगी।

Previous articleकॉलेज छात्रों द्वारा आयोजित रेव पार्टी का भंडाफोड़, Whatsapp के जरिए भेजा गया था निमंत्रण
Next articleJaunpur News प्रदेश स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता आज से