एसडीएम संतवीर सिंह, तहसीलदार राकेश कुमार की तत्परता से फरियादी दिखे संतुष्ट।

Aawaz News 

जौनपुर। जिले के बदलापुर तहसील के सभागार में आज 03,08,24 को बदलापुर के उपजिलाधिकारी संतवीर सिंह की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस सकुशल सम्पन्न हुआ।

आज के समाधान दिवस पर कुल 68 मामले आए थे जिसमें 7 का मौके पर ही निस्तारित किया गया। ज्यादातर मामलों में राजस्व से संबंधित रहे। जिसमें चकमार्ग रास्ते के थे। इसके साथ पुलिस विभाग व बिजली विभाग सें संबंधित फरियादी आए थे।

फरियादियों की समस्या एसडीएम संतवीर सिंह तहसीलदार राकेश कुमार द्वारा गंभीरतापूर्वक ध्यान देकर सुना गया। कुछ मामले को मौके पर निस्तारण किया गया तो कुछ मामले में तत्काल टीम के गठन करते हुए त्वरित निस्तारण का आदेश दिया गया। यह भी देखा गया कि निहायत परेशान कुछ फरियादियों के लिए तेजतर्रार तहसीलदार ने खुद फोन लगातार संबंधित को सभागार में उपस्थिति लेते हुए मामले को निपटाने के विवेकपूर्ण तरीकों को बताते हुए तत्काल निस्तारण करवाने की हिदायत दी गई। उक्त समाधान दिवस पर आए हुए फरियादियों के चेहरों पर संतुष्टि देखी गई जिसका कारण यह रहा कि मंचासिन अधिकारियों ने लोगों की समस्या को समय देकर सुना गया और संबंधित को कड़े निर्देश में निस्तारण करवाने को कहा गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार ब्रिजेंद्र सिंह, नायब राजकुमार रजक, बदलापुर सप्लाई अधिकारी अभिनव मिश्रा, महराजगंज एसडीओ कौशल कुमार, महराजगंज, बदलापुर, सिंगरामऊ, थानो की पुलिस कर्मी, ब्लॉक के क्रमचारी व अन्य विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।

Previous articleJaunpur News जौनपुर जिले में नहर में बहती मिल रही हैं लाशें, कल दो मिली एक आज ,लोग सहमे
Next articleJaunpur News अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेसियो ने कलेक्ट्री परिसर में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन