Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के दौरान फार्मासिस्ट कि मौत

Jaunpur News प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के दौरान फार्मासिस्ट कि मौत

0

 


संवाद बलजीत यादव खुटहन(जौनपुर) स्थानीय सीएचसी में चीफ फार्मासिस्ट के पद पर तैनात फार्मासिस्ट की बुधवार की रात जिले के प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से जहां परिजनों में कोहराम मच गया। शुक्रवार को सीएचसी पर शोक सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।विकास खंड के मैरवा गांव निवासी राजीव यादव यहां लगभग चार वर्षों से चीफ फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थे। फेफड़े व लीवर में इन्फेक्शन था। परिवार के लोग एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। उपचार चल रहा था। लेकिन काफी प्रयास के बाद भी बचाया नहीं जा सका। शव का अंतिम संस्कार गोमती के तट के सुतौली घाट पर कर दिया गया। उधर निधन की सूचना पर सीएचसी अधीक्षक डाक्टर रोहित लाल की अध्यक्षता में शोक सभा की गई। समस्त स्टाफ के द्वारा दो मिनट मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Previous articleShahganj News ससुराल गया युवक लापता , परिजन हलकान
Next articleJaunpur News पेपर लीक के मुद्दे पर लामबद्ध हुए कांग्रेसी