Aawaz News


जौनपुर। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने कोषागार जौनपुर से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को अवगत कराया कि जिनका पैन एवं आधार नम्बर से लिंक नहीं है, से अपेक्षा है कि वे अपना पैन नम्बर आधार नम्बर से अतिशीघ्र लिंक करवा लें जिससे उनकी पेंशन से की गयी आयकर कटौती की ई-फाइलिंग की जा सके। पैन नम्बर से आधार नम्बर लिंक न होने की दशा में आयकर की परीधि में आने पर नियमानुसार सम्पूर्ण धनराशि पर 20 प्रतिशत की दर से आयकर देय होगा। सभी पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों से अपेक्षा है कि उपरोक्तानुसार अवगत होते हुये अतिशीघ्र अपना पैन एवं आधार नम्बर से लिंक करवा लें। आधार से पैन लिंक न होने की दशा में 20 प्रतिशत की दर से आयकर कटौती हेतु आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।

Previous articleJaunpur News जौनपुर के ताइक्वाण्डो खिलाड़ी लखनऊ के लिये रवाना 6 दिवसीय राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा: अरविन्द
Next articleउन्नाव हादसा: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बस-टैंकर की भीषण टक्कर, हादसे में 18 की मौत, इतने घायल