Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News पूर्व विधायक #नदीम जावेद के विधायक प्रतिनिधि रहे ने दर्ज...

Jaunpur News पूर्व विधायक #नदीम जावेद के विधायक प्रतिनिधि रहे ने दर्ज कराई एफआईआर, लूट , मारपीट का आरोप

0

 

कांग्रेस नेता पूर्व विधायक नदीम जावेद, व दीपक जायसवाल पर लूट समेत विभिन्न धाराओं में कोतवाली पुलिस नें किया मुकदमा दर्ज।

जौनपुर। शहर थाना कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पूर्व विधायक नदीम जावेद और उनके साथियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है। यह एफआईआर वर्षो पुराने नदीम जावेद के साथी खुर्शीद अनवर पुत्र फैय्याज अहमद निवासी पारा कमाल थाना खेतासराय ने दर्ज कराया है। खुर्शीद ने आरोप लगाया है कि बारह सितंबर की रात्री लगभग आठ बजे अपने साथी मुकेश पांडेय के साथ मोहल्ला शकर मंडी के निकट दीपक जायसवाल से मिलने गया था। वापस घर जाने के लिए अपनी स्कूटी से थोड़ा आगे बढा ही था कि दो मोटर साइकिल पर पांच लोगों ने मुझे घेर लिया और मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए मारने लगें। खुर्शीद ने देखा कि मारने पीटने वालों में दीपक जायसवाल भी शामिल है। सभी हमलावरों ने यह कहा कि नदीम जावेद के खिलाफ अगर बोलोगे तो गोली मार दी जाएगी यह कहते हुए खुर्शीद का मोबाइल छीन लिया। हमलावर यह भी कहते हुए गए कि तुम्हें मारने के लिए पूर्व विधायक ने भेजा है। अगर कोई कानूनी कार्यवाही किया तो अगली बार विधायक जी तुम्हारी हत्या करवा देगें। पुलिस ने पूर्व विधायक नदीम जावेद, दीपक जायसवाल समेत चार अज्ञात के खिलाफ लूट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना इंस्पेक्टर क्राइम महमूद अंसारी को सौप दिया है। दूसरी तरफ चर्चा का बाजार यह गर्म है कि नदीम जावेद के काफी करीबी रहे खुर्शीद अनवर के बीच एैसी कौन सी बात हो गई कि मामला इस हद तक पहुंच गया है। फिल्हाल पुलिस मामले की सत्यता का पता लगाने में जुटी हुई है। अब विवेचना में क्या प्रकाश में आता है ये तो वक्त ही बताएगा।

Previous articleट्रेन में 11 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले रेलवे कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या
Next articleJaunpur News सूचना मांगने में प्रश्नों के सही स्वरूप का रखे ध्यान तभी प्राप्त करेंगे सही सूचना : मुख्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश