Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News पुलिस मुठभेड़ में 25000 इनामिया को लगी गोली, एक फरार

Jaunpur News पुलिस मुठभेड़ में 25000 इनामिया को लगी गोली, एक फरार

0

 जौनपुर जिले में जलालपुर और केराकत की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ में विनोद कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है ।


विनोद कुमार के पैर में गोली लगी है और उसका एक साथी रजनीश यादव फरार होने में कामयाब रहा। 

पुलिस के मुताबिक एक बिना नंबर के स्प्लेंडर बाइक पर दो लोग सवार होकर  जौनपुर की तरफ तेजी से आते हुए दिखाई दिए  पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो  अ पराधियों में एक राउंड गोली फायर किया पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली मारी और विनोद कुमार को घायल कर दिया ।

विनोद कुमार पर विभिन्न थाना में मुकदमे दर्ज हैं और उस पर गोकशी करने का आरोप है । 

विनोद कुमार पर ₹25000 का इनाम भी था ।

विनोद कुमार के पास एक 315 बोर का तमंचा ,1 करातुस,एक मोबाइल और नगदी प्राप्त हुवा ।

Previous articleGazipur News धूमधाम से मनाया गया सरस्वती लघु माध्यमिक विद्यालय बाघी की पचासवीं वर्षगाँठ
Next articleAAP को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के उपराज्यपाल की स्वतंत्र शक्तियों को ठहराया वैध