Aawaz News 

बदलापुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी बदलापुर अरविन्द वर्मा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा मय हमराह ने अभियुक्त विवेक मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा निवासी नाभीपुर थाना सिंगरामऊ एवं पवन पाण्डेय पुत्र बजरंग बहादुर पाण्डेय निवासी अनुसार थाना सिंगरामऊ को क्षेत्र के सरोखनपुर अंडरपास सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी के दौरान उनके कब्जे से आनलाइन धोखाधड़ी से सम्बंधित 5 मोबाइल, 3 सिम, 5 एटीएम कार्ड व 55500 रुपये नगद बरामद हुये। बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध धारा 419/420 भादंवि व 66(सी) आईटी एक्ट के तहत अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रोहित मिश्रा थानाध्यक्ष के अलावा उ0नि0 संजय सिंह, का0 अमरजीत यादव, का0 शशि चौहान, निरीक्षक रामजनम यादव प्रभारी स्वाट टीम के अलावा हे0का0 संदीप सिंह, हे0का0 विनोद सिंह, हे0का0 औरंगजेब खान, का0 सुनील यादव एवं का0 आनन्द सिंह स्वाट टीम शामिल रहे।

Previous articleJaunpur News जौनपुर जिले के दो लालों का कमाल , बीएड इंट्रेंस में शीर्ष स्थानों में बनाई जगह
Next articleJaunpur News जौनपुर में गौशालाओं की देखभाल कागजों में, गौशाला की खुल रही है पोल