Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी :सुरेंद्र कुमार यादव

Jaunpur News पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी :सुरेंद्र कुमार यादव

0

 

शाहगंज जौनपुर । जलवायु परिवर्तन के कारण उत्पन्न हो रही विसंगतियों को रोकने में वृक्षों की अहम भूमिका है। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण आवश्यक है।

यह बातें पौधरोपण कार्यक्रम में महाप्रधान सुरेंद्र कुमार यादव ने कही। महाप्रधान सुरेंद्र कुमार यादव ने पीपल नीम सहित कई पौधे रोपित किये । काशीराम आवास स्थित ग्राम सचिवालय के पार्क सहित कई स्थानों पर महा प्रधान ने पौधारोपण किया। स्वयं कुदाल एवं खुरपी से गड्ढा खोदकर पौध लगायें। उक्त अवसर पर त्रिभुवन प्रजापति उर्फ सिन्टू,अनिल यादव, पवन प्रजापति, मुन्ना सहित तमाम संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।

Previous articleJaunpur News प्रभारी निरीक्षक की हुई विदाई फूल माला पहनाकर किया विदा
Next articleJaunpur News शाहगंज :अधिवक्ता के ऊपर हुए हमले से साथियों में आक्रोश