एक माह बीत जाने के बाद भी नही पकड़े गए हमलावर , पत्रकारों में आक्रोश
Aawaz News संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ
जौनपुर। पत्रकार पर हुए प्राणघातक हमले के आरोपियों के खिलाफ एक माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया है , रविवार को पत्रकारों का एक समूह स्थानीय पुलिस से अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए चेतावनी दिया कि जल्द हमलावर नही पकड़े गए तो मजबूरी आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ेगा ।
जफराबाद कस्बे के निवासी तथा वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश सिंह पर 19 जून की रात को अज्ञात बदमाशो ने हमला कर दिया था।हमले में उनकी कार का शीशा टूट गया। मामले में चेयरमैन पति डॉ सरफराज खान सहित चार अज्ञात पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था।घटना के बाद अब तक पुलिस ने कोई ठोस कार्यवायी नही किया।जिसके चलते पत्रकार काफी असहज हो रहे थे।रविवार को पत्रकारों का दल थाने पहुंच कर थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव तथा चौकी प्रभारी ईश्वरचन्द्र त्रिपाठी से मिला।थानाप्रभारी श्री यादव ने कहा कि जल्द ही मामले के आरोपियों को पकड़ा जाएगा।उन्होंने चौकी प्रभारी को निर्देश दिया कि सीसी टीवी फुटेज सहित अन्य जरूरी स्थानों की गम्भीरता पूर्वक जांच करें।जिससे सच्चाई सामने आए और आरोपी पकड़े जाय।उन्होंने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि कार्यवाही होगी इसमें कोई दो राय नही है।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार उमेश मिश्र,कृपाशंकर यादव,बृजनंदन स्वरूप,विनय श्रीवास्तव,अखिलेश सिंह,अरविन्द पटेल,विवेक सिंह,अंकित श्रीवास्तव,शिशु तिवारी,इजहार हुसैन,नीरज सिंह,आलोक सिंह,सरस् सिंह,चन्द्रशेखर चौहान सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।