Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News नील गाय के हमले से महिला की मौत,परिजनों में मचा...

Jaunpur News नील गाय के हमले से महिला की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

0

Aawaz News

जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के बैजाबाध गांव में घास काटने गयी महिला को नील गाय के मारने से महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी,इलाज के दौरान मौत हो गयी|

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी 55 वर्षीय मालती देवी पत्नी मानसिंह मंगलवार को शाम में खेत में घास काटने गई थी कि अचानक नील गाय ने महिला को मारते मारते गंभीर रुप से घायल कर दिया । किसी प्रकार से सूचना मिलने से आस-पास के लोगों मौके पर पहुचकर किसी तरह से महिला को उठाकर बीएचयू वाराणसी ले गए जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी|महिला की मौत की जानकारी जब परिजनों को हुआ तो परिजनों में कोहराम मचा और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

Aawaz News