Home आवाज़ न्यूज़ JAUNPUR NEWS नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 250 से अधिक मरीजों को...

JAUNPUR NEWS नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 250 से अधिक मरीजों को हुआ इलाज, वितरित किया गया दवाइयां

0

AAWAZ NEWS 

मुंगरा बादशाहपुर। सार्वजनिक इंटर कॉलेज में पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह आगामी 31 जुलाई के जन्मदिन के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी सिंह, ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह फंटू व भाजपा नेता श्याम राज सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

 स्वास्थ्य शिविर में एल टी अरविंद कुमार, आशीष कुमार सरोज, आशीष कुमार, रजत गौतम, मौसम सिंह,  राजेंद्र प्रसाद व भाई लाल आदि को  उत्कृष्ट कार्य हेतु के लिए सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह व ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बाल वर्ग व हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सलाल श्रीवास्तव, हृदय रोग डॉ बी सिंह, बाल रोग डॉ मुकेश शुक्ला, स्त्री रोग डॉ शिखा,न्यूरो रोग डॉ श्वेता पांडे व डॉ राजेश सिंह व प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अभय सिंह समय संयुक्त डॉक्टरों की टीम ने 250  मरीजों को निःशुल्क के परामर्श, व जांच कर निःशुल्क दवाइयां बांटी गई। इस दौरान छात्र छात्राएं, महिलाएं, पुरुष व बुजुर्गों की भीड़ उमड़ी। संबंधित मरीजों का ब्लड प्रेशर, तापमान, ब्लड ग्रुप, शुगर, वजन, नेत्र जांच,बीपी समेत अन्य आवश्यक जांच किया गया। इस अवसर परप्रणव कुमार सूरज, शुभम सिंह, विकास सिंह, प्रियांशु गुप्ता, सत्यम सिंह, सुनील सिंह,  प्रिंस सिंह,  अनुपम तिवारी व धर्म सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Aawaz News