बार और बेंच के बीच सामंजस्य बनाकर कार्य करने हुई चर्चा:

Aawaz News 

मछलीशहर जौनपुर। नव नियुक्त उपजिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार का अधिवक्ता भवन में परिचय समारोह का आयोजन हुआ।

बार और बेंच के बीच सामंजस्य बनाकर कार्य करने की रणनीति पर विचार विमर्श हुआ।

    नवनियुक्त उपजिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनता एवं वादकारियों का हित सर्वोपरि है। यह तभी संभव है जब अधिवक्ता वादों के निस्तारण में सहयोग करें। यही शासन की मंशा भी है कि निर्धारित अवधि में मुकदमों के निस्तारण से न्यायालयों का बोझ कम होगा और जनता को तहसील के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। तहसीलदार संतोष कुमार ने कहा की बार बेंच के बीच सामंजस्य अति आवश्यक है। तभी सभी सम्मान सुरक्षित रहेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा ने तहसील की परंपरा से अवगत कराते हुए सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह एवं संचालन महामंत्री वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता केदार नाथ यादव, सुरेंद्र मणि शुक्ला, भरत लाल यादव, रघुनाथ प्रसाद, आर पी सिंह, प्रेम बिहारी यादव, विनय पांडेय, आलोक विश्वकर्मा, हरि शंकर यादव, उमेश श्रीवास्तव, जे पी दूबे, कुंवर भारत सिंह, कमलेश कुमार सहित सभी अधिवक्ता उपस्थित थे।

Previous articleराहुल गांधी ने सुल्तानपुर में मिले मोची को किया फोन, की उपहार की तारीफ, कहा ये
Next articleJaunpur News सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत बना भ्रष्टाचार का अड्डा