Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News धरना कवर कर रहे पत्रकार का मोबाइल अधीक्षण अभियंता ने...

Jaunpur News धरना कवर कर रहे पत्रकार का मोबाइल अधीक्षण अभियंता ने छीना

0

Aawaz News 

जौनपुर। हुसैनाबाद हाइडिल पर लाइन  मैन संगठन के धरना प्रदर्शन की कवरेज कर रहे वरिष्ठ पत्रकार आशीष श्रीवास्तव के साथ एक गंभीर घटना हुई है। अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना पर आरोप है कि उन्होंने कवरेज के दौरान पत्रकार आशीष श्रीवास्तव का मोबाइल छीन लिया। इस घटना ने पत्रकारिता की स्वतंत्रता और अधिकारों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पत्रकार समुदाय में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है और मामले की उचित जांच और कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Previous articleJaunpur News पुलिस के आपरेशन लंगड़ा के शिकार इस बार दो शातिर चोर (बदमाश) हुए,पैर में घुटने के नीचे लगी गोली, मुकदमा दर्ज कर भेजे गए जेल
Next articleJaunpur News आरक्षण के साथ खिलवाड़ बर्दाश नहीं किया जायेगा