18 ताजिया  दफन किया गया

आदित्य टाइम्स संवाद 

मुफ्तीगंज जौनपुर

हाय हुसैन हाय हुसैन की सदाओं के साथ गमजादा माहौल में छुरियों एवम् जंजीर के साथ मातमी माहौल में नौहाखानी करते हुए आजाद।रो ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए शिनाजनी करते हुए एक दूसरे के शरीर पर गुलाब जल छिड़कते हुए मातम मना रहे थे।छतों के ऊपर काले लिबास में महिलाएं एवम् हाथों में जंजीर लिए हुए छोटे छोटे बच्चे हाय हाय हुसैन करते हुए आगे चल रहे थे कुल छः गांवो से क्रमशः निशान जमुआरी मूर्तजाबाद शहाबुद्दीनपुर मुफ्तीगंज से कुल 18 ताजिया निकाले गए।कला प्रदर्शन में मुश्ताक अहमद सलीम शौकत निजामुद्दीन सहित दर्जनों लोग रहे।मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए उपजिलाधिकारी केराकत सुनील कुमार एस पी सिटी बृजेश कुमार ट्रेनी सी ओ केराकत चंचल त्यागी केराकत कोतवाल दिलीप सिंह चौकी प्रभारी मुफ्तीगंज युगल किशोर राय तथा एक प्लाटून पी ए सी और पुलिस फोर्स के उपस्थिति में देर शाम ताजिया दफन किया गया।

Previous articleशौच के लिये तालाब के किनारे पहुंचा था मृतक, पैर फिसलने से हुआ हादसा
Next articleJaunpur News स्कार्पियो पलटी , ड्राइवर 6 लोग घायल