Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News थाना समाधान दिवस में अफसरों ने सुनी फरियादियों की शिकायत

Jaunpur News थाना समाधान दिवस में अफसरों ने सुनी फरियादियों की शिकायत

0

 

11 प्रार्थना पत्र मे 6 का मौके पर हुआ निस्तारण 

Aawaz  News संवाद प्रतिमेश सिंह 

खेतासराय (जौनपुर)। स्थानीय थाने में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन। जिसमे 11 प्रार्थना पत्र मे 6 का मौके पर निस्तारण किया गया।

जानकारी के अनुसार थाना समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता मे जनता की समस्याओ को सुनकर छ मामलो को समझा बुझा कर मौके पर निस्तारण कर दिया गया। बाक़ी पांच मामलों मे राजस्व व पुलिस की टीम को मौके पर जा कर निपटाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की शासन की मंशा है कि जमीनी विवाद के मामलों को त्वरित निस्तारित किया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

इस मौके पर सीओ अजीत कुमार,  थानाध्यक्ष दीपेंद्र कुमार सिंह, अखिलेश कुमार यादव राजस्व निरीक्षक लेखपाल , अशोक कुमार यादव, पुनीत कुमार आदि राजस्व कर्मी मौजूद मौजूद रहे।

Previous articleJaunpur News सूचना मांगने में प्रश्नों के सही स्वरूप का रखे ध्यान तभी प्राप्त करेंगे सही सूचना : मुख्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश
Next articleJaunpur News जौनपुर जिले के 59 वे जिलाधिकारी होंगे डॉ. दिनेश चंद्र