मौके पर सुरक्षा कर्मियों को लेकर राजस्व टीम में सतेंद्र शुक्ला, शैलेंद्र मिश्रा अतुल तिवारी रहे मौजूद।
आदित्य टाइम्स संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो
जौनपुर। जिले के बदलापुर तहसील क्षेत्र के वीरपालपुर गांव में कई वर्षों से अतिक्रमण के मुह में दबी तीन गांव को जोडने वाला उपयोगी मार्ग अतिक्रमण से मुक्त हो कर आया अपने स्वरूप में।
जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के वीरपालपुर गांव में मुख्य मार्ग संख्या 93 को अतिक्रमण कर्ता द्वारा कई सालों से जोत कर अस्तित्व विहीन कर दिया था। जिस बात की सिकायती पत्र पर जिलाधिकारी द्वारा चलाए जा रहे शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त के अभियान में आज दिनांक 05,07,2024 को तहसीलदार राकेश कुमार के संरक्षण में राजस्व कर्मी सतेंद्र शुक्ला, शैलेंद्र मिश्रा, अतुल तिवारी एंव सुरक्षा कर्मियों के साथ जेसीबी लगाकर खाली करवा दिया गया।
बताते चलें कि यह मार्ग कम्मरपुर, रामनगर, वीरपालपुर तीन गांव का मुख्य मार्ग होने के चलते इन गांव के आवागमन में मुख्य लिए सहयोग मार्ग माना जाता है। पूर्व में तहसीलदार राकेश कुमार द्वारा राजस्व टीम से कब्जा हटाने की हिदायत दिलाई गई थी, पर कब्जा करने वाले द्वारा अभी तक अतिक्रमण खाली नही किया गया। जिस पर कार्यवाही करवाते तहसीलदार राकेश कुमार ने बुलडोजर व राजस्व टीम को मौके मौजूद करवा कर मुख्य मार्ग को साकार रूप दिला दिया गया। जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है। इस कार्य से अब लोग के आवगमन मे बहुत ही सुगमता साबित होगी।