Aawaz News 

 जौनपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 की लिखित परीक्षा को निष्पक्ष, नकलविहीन, सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड़ ने नगर के टीपीपीजी कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, सहायक केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक परीक्षा के दौरान भर्ती बोर्ड के सभी निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा संपन्न करायें। परीक्षा के दौरान सभी कक्षों में सीसीटीवी एक्टिव रहे। इस दौरान उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों से परीक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

Previous articleJaunpur News मृतक के पति ने एसपी दफ्तर में किया हंगामा , हरकत में आई पुलिस ने माँ बेटे को किया गिरफ्तार
Next articleJaunpur News जोनल स्तरीय निरंकारी महिला समागम श्रद्धा पूर्वक संपन्न