शासकीय/सार्वजानिक भूमियों पर किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने हेतु विशेष अभियान के तहत जनपद की समस्त तहसीलों में राजस्व टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है
👉इसी क्रम में उपजिलाधिकारी केराकत एवं राजस्व टीम द्वारा कुल 10 ग्रामों चौकिया, असवारा, खलियाखास, मुर्खा, अमिहित, शिवरामपुरखुर्द, जमुआ, कन्हौली, विझवारसागर व धनरखां में अभियान चलाकर कुल 15 चकरोड, नाली, बंजर, नवीन परती आदि ग्राम समाज भूमियों से 0.715 हे0 पर से अवैध अतिक्रमण हटवाकर कब्जामुक्त कराया गया।
👉उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार सदर की उपस्थिति में राजस्व टीम द्वारा ग्राम विशेश्वरपुर में सरकारी भूमि पर मिट्टी डाल के जो अवैध कब्जा किया गया था उसे हटवा दिया गया है तथा संबंधित के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराया गया।
👉उपजिलाधिकारी बदलापुर द्वारा राजस्व टीम गठित कर ग्राम उमरी खुर्द में स्थित तालाब की भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया। इसी क्रम में ग्राम नर्हंपुर में चकरोड पर किये गए अवैध अतिक्रमण को हटवाकर चकरोड का निर्माण करवाया गया।
👉उपजिलाधिकारी शाहगंज के निर्देशन में नायब तहसीलदार लपरी एवम राजस्व टीम द्वारा ग्राम बडौना सारी में तालाब की भूमि से अतिक्रमण हटवाकर तालाब खुदवाने का कार्य किया गया। इसी क्रम में ग्राम नटोली तहसील शाहगंज में चक रोड पर से अवैध अतिक्रमण को हटाकर चकरोड का निर्माण किया गया तथा ग्राम सवायां में नाली नंबर-1932 से अतिक्रम हटवाया गया।