➡️बैठक में जनपद में चकबंदी प्रक्रिया की प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि चकबन्दी प्रक्रिया के अर्न्तगत आने वाले गावों में निर्धारित समयावधि में चकबंदी कार्य पूर्ण किया जाए।
➡️धारा 8, 9, 10, प्रकाशन, नयी वार्षिक खतौनी, चक निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी के सम्बन्ध में डीडीसी चकबंदी से जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि 05 साल से ऊपर के मुकदमे जल्द से जल्द निस्तारित किये जायें।
➡️इस दौरान कब्जा परिवर्तन वाले गांव के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।