खुटहन(जौनपुर) ऑनलाइन हाजिरी के विरोध तथा शिक्षकों की विभिन्न मांगों के प्रति बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के उदासीन रवैये से आहत ब्लॉक के सभी शिक्षक संकुलों ने बीआरसी केंद्र पहुँच सामूहिक त्यागपत्र दे दिया। समूह में त्यागपत्र की एक प्रतिलिपि बीईओ अश्विनी सिंह को सौंप विरोध जताया।

प्राथमिक शिक्षक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार यादव , राकेश सिंह ने कहा कि विभाग शिक्षकों की जायज मांगो जैसे 31 उपार्जित अवकाश, 14 आकस्मिक अवकाश,अध्ययन अवकाश, निःशुल्क चिकित्सा, द्वितीय शनिवार को अवकाश आदि विभिन्न मांगों पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अब तक कोई उचित निर्णय नही लिया गया है और ना ही संघ के पदाधिकारी से कोई वार्ता की गई है। उन्होंने कहा जब तक शिक्षकों की मांगों पर विभाग विचार नही करेगा तब तक शिक्षक , शिक्षण के अलावा कोई कार्य नही करेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इस प्रकार के अव्यवहारिक आदेश से सभी शिक्षक बहुत आहत है।
उक्त अवसर पर आलोक कुमार यादव मिठाई लाल यादव रमाकांत यादव अन्त लाल वेंकटेश विश्वकर्मा अनिल पांडे नवीन शर्मा अमरदेव जयप्रकाश यादव जयप्रकाश सिंह जंग बहादुर यादव वीरेंद्र प्रताप मौर्य उमाशंकर यादव धनंजय दिलीप इंदु बिन्द, संदीप यादव राजीव सिंहा अनिल गौतम देवमणि दुबे सौरभ ज्योति यादव रविंद्र कुमार राजेश कुमार पाल गीता पाल आशा यादव निर्मला ओंकारनाथ यादव दिनेश यादव दिव्यांशु सिंह सूबेदार यादव सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।

Previous articleश्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में पांड्या करेंगे कप्तानी, गिल, केएल राहुल वनडे सीरीज में कप्तानी की दौड़ में: रिपोर्ट
Next articleडोडा मुठभेड़ स्थल पर फिर गोलीबारी, घातक आतंकवाद निरोधी अभियान 24 घंटे से अधिक समय तक खिचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here