डीएम ने 15 साल पुराने जमीन विवाद का किया निस्तारण, चार भाइयों के बीच करवाया सुलह
Aawaz News संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ
जफराबाद (जौनपुर)। समाधान दिवस पर रविवार को अचानक स्थानीय थाने पर पहुंचे डीएम ने चार भाइयों के वर्षों पुराने विवाद को सुलझवाया। उन चारों के बीच सुलह हो गया। जिलाधिकारी राजेपुर गांव निवासी चार भाइयों श्रीपत यादव, रामपत यादव, लालबहादुर यादव तथा विजय बहादुर यादव को बुलाया, उनके विवाद की पूरी जानकारी लिया। चारों के बीच मुंबई के कुछ प्रॉपर्टी के विवाद का झगड़ा इतना बढ़ा की गांव की 15 वर्षों से 14 बीघा जमीन झगड़े के कारण परती पड़ी रही।
डीएम ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए चारो भाइयों को बुलाया। उन्हें काफी देर तक समझाया।डीएम के काफी समझाने के बाद चारों भाइयों ने आपस मे सुलह समझौता कर लिया।चारो भाईयों ने कागज पर जमीन का नक्सा बनाकर मौके पर ही गोटी डालकर समझौता कर लिया।डीएम द्वारा इतने पुराने विवाद का निस्तारण चर्चा में है। दूसरा मामला महरुपुर गांव के जमीनी तथा घर के विवाद को भी डीएम साहब ने सुना।उक्त विवाद राजमणि चौहान व सुमित चौहान के बीच जमीन व घर को लेकर विवाद था।डीएम ने दोनो को समझाया।दोनो को आदेश दिया कि जमीन को आधा आधा जोते बोए।इसके अलावा राजमणि को प्रधानमंत्री आवास मिला है।वह अपना आवास बनवाये। उन्होंने जयप्रकाश यादव को आदेश दिया कि आदेश के क्रम में कार्यवाही कराये। समाधान दिवस पर इंस्पेक्टर क्राइम सजंय कुमार सिंह, एस आई धनुषधारी पाण्डेय आदि मौजूद रहे।