Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News जौनपुर एसपी द्वारा फिर तीन थानेदारो के बदले गये कार्यक्षेत्र

Jaunpur News जौनपुर एसपी द्वारा फिर तीन थानेदारो के बदले गये कार्यक्षेत्र

0

Aawaz News सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 

जौनपुर।पुलिस अधीक्षक डाॅ अजय पाल शर्मा ने बीती देर रात जौनपुर के तीन थानो के प्रभारियो को बदलते हुए चार इंस्पेक्टर को इधर उधर हटाया है। इस क्रम में तेजीबाजार के इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह को बक्शा का थानेदार बनाया तो बक्शा के थानेदार को साइड लाइन करते हुए तेज बहादुर सिंह एएचटीयू का प्रभार दे दिया।थानाध्यक्ष रामपुर लक्ष्मण विक्रम सिंह को तेजीबाजार का थानाध्यक्ष बना दिया। लाइन बाजार थाना की अधीनस्थ चौकी टीडी कॉलेज के प्रभारी दरोगा मनोज पान्डेय को रामपुर का थानेदार बना दिया है। सभी नयी तैनाती स्थल पर कार्यभार भी ग्रहण कर लिए है।

Previous articleजौनपुर डीएम ने कलेक्ट्रेट में लगाया पेड़ तथा वृक्षारोपण को जन जन आन्दोलन के रूप में मनाने की किये अपील
Next articleUpsc में जौनपुर के आशीष कुमार यादव सहायक भविष्य निधि आयुक्त के पद पर चयनित