?

 Aawaz न्यूज़ सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 

जौनपुर। जनपद पुलिस जब भी किसी घटना का अनावरण कर रही है बदमाश को गोली मारकर लंगड़ा करते हुए गिरफ्तार करती है।इसका बदमाशो कोई खौफ सायद नहीं है इसलिए अपराधी लगातार अपराधिक घटना जैसे हत्या जैसे जघन्य अपराधिक घटनाओ को अंजाम दे रहे है। अब यहां पर एक बड़ा सवाल यह है आखिर पुलिस की इतनी कड़ी कार्रवाई के बाद भी अपराध में कमी क्यों नहीं नजर आ रही है। इसके पीछे बड़ा और मजबूत कारण कहीं बेरोजगारी तो नहीं है?

ताजा मामला जिले के थाना बदलापुर और बक्शा थाने की पुलिस ने 19/20 जुलाई की रात में थाना बदलापुर क्षेत्र स्थित सरोखनपुर पुलिया के निकट अन्डरपास पर एक बदमाश को पैर में गोली मारते हुए थाना बदलापुर क्षेत्र में विगत 18 जुलाई 24 को हुए लूट काण्ड का खुलासा किया है। इसमें पुलिस की कहांनी के मुताबिक बदलापुर कोतवाली की पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 18 जुलाई को हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश एवं धरपकड़ के लिए टीम खोजबीन कर रही थी। इस बीच बदलापुर एवं बक्शा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो अलग-अलग मोटर साइकिल से 06 बदमाशों का एक गैंग जो ढकवा से बक्शा व खुटहन आदि स्थानों पर लूट करने की नीयत से ढकवा की तरफ से बक्शा की तरफ आ रहे हैं।

मुखबीर की सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष बदलापुर व प्रभारी निरीक्षक बक्शा पुलिस बल के साथ सरोखनपुर अंडरपास पुल के पास पहुंचे। जहां पर बदमाशों को आता देख ने रोकने का प्रयास किया पुलिस टीम को देखते ही बदमाश गाड़ी मोड़कर भागना चाहे लेकिन गाड़ी के पलटने के कारण गिर पड़े।

इसके बाद खुद को पुलिस से घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायर कर दिए। आत्मरक्षार्थ अन्य कोई उपाय न पाकर थानाध्यक्ष बदलापुर व प्रभारी निरीक्षक बक्शा ने भी अपने-अपने सरकारी पिस्टल से एक-एक राउंड फायर किया गया। जिसकी एक गोली एक बदमाश के पैर में लगी वह जमीन पर गिर गया पुलिस टीम ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया।

पिस्टल से एक-एक राउंड फायर किया गया। जिसकी एक गोली एक बदमाश के पैर में लगी वह जमीन पर गिर गया पुलिस टीम ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया।

पूछ-ताछ के दौरान घायल अपराधी ने अपना नाम अमन यादव (22) पुत्र जय प्रकाश यादव निवासी बरनी थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर बताया और फरार साथी बदमाश का नाम-पता पूंछा गया तो उनका नाम आयूष ठाकुर निवासी मानकपुर थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़, विपिन यादव निवासी ढकवा थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़, सक्षम पाण्डेय निवासी सोनावा थाना चांदा जिला सुल्तानपुर,शेरु गोस्वामी निवासी मुदुल उमरी थाना चांदा जिला सुल्तानपुर व आर्यन ओझा निवासी तमरसेपुर थाना चांदा जिला सुल्तानपुर बताया। 

गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि 18 जुलाई को अपने साथी आयूष ठाकुर, विपिन यादव व सक्षम पाण्डेय के साथ मिलकर बदलापुर में लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस टीम ने उसके पास से लूट के 1400 रुपये बरामद किये। थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा ने बयान जारी किया कि इन आरोपियों पर सुल्तानपुर जौनपुर के कई थानों में आपराधिक मुकदमा दर्ज है।

मौके पर फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल से बरामद माल सुपुर्द किया गया। अभियुक्त अमन यादव को हिरासत में लेकर मुअसं 288/24 से धारा 309 /4 एवं  317/2 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर घायल बदमाश को उपचार के लिए सीएचसी बदलापुर ले जाया गया। वहीं जो अन्य बदमाश भागने में सफल रहे उनकी तलाश जारी रखते हुए  विधिक कार्यवाही की गयी है

Previous articleगौतम गंभीर मुख्य कोच के रूप में करेंगे पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, भारतीय टीम के चयन की देंगे जानकारी, अजीत अगरकर भी होंगे शामिल
Next articleजौनपुर समाचार:व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर समाजसेवी ने विधायक रमेश सिंह को ज्ञापन सौंपा