Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News जमीनी विवाद में बृद्ध की लाठी डंडे से पीटकर हत्या

Jaunpur News जमीनी विवाद में बृद्ध की लाठी डंडे से पीटकर हत्या

0

आवाज़ न्यूज़ 

जौनपुर। चन्दवक थाना क्षेत्र  लेवरूआ गांव में जमीनी विवाद में जमकर ख़ूनी संघर्ष हुआ , इस वारदात में एक बृद्ध की मौत हो गई तीन लोग घायल हो गए है । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सनसनीखेज वारदात से गांव में तनाव का माहौल कायम हो गया है । 

चन्दवक थाना क्षेत्र के लेवरूवा गांव के निवासी धर्मेद्र यादव व पड़ोसी धर्मदेव गौड़ के बीच जमीन विवाद चला आ रहा है, आरोप है कि आज धर्मेंद यादव ने धर्मदेव यादव के जमीन पर नाद रख दिया , विरोध करने पर धर्मेद्र व उनके परिवार के लोग लाठी डंडे से हमला बोल दिया , इस वारदात में धर्मदेव गौड़ 65 वर्ष की मौत हो गई है तीन लोग घायल हो गए । 

इस मामले में एसपी सिटी ब्रजेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Previous articleJaunpur News महंगाई, बेरोजगारी से पूरा प्रदेश त्रस्त- श्याम लाल पाल सपा प्रदेश अध्यक्ष
Next articleJaunpur News बदलापुर तहसील क्षेत्र में लगातार चिन्हित सरकारी भूमियों परऊ बुलडोजर व बेदखल की कार्यवाही ने मचाया है हडकंप